NCERT की कक्षा 10 में chapter-1 से लेकर chapter - 4 तक बहुत सारे रासायनिक पदार्थों के बारे में जानकारी दी गई है।
इस बार पाठ - 5 हटा दिया गया है जो कि केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान )के लिए बहुत ही जरूरी था ।
केमिस्ट्री को समझने के लिए रासायनिक सूत्र याद होना बहुत जरूरी है ।
हालांकि सबसे बढ़िया तो यह होता है कि हमें सूत्र खुद से बनाना ही आ जाए
लेकिन फिर भी यहां याद करने के लिए कुछ सूत्र दिए गए हैं
आप इन्हें अपनी कॉपी में नोट कर सकते हैं और याद कर सकते हैं। यह सभी सूत्र कक्षा 10 के लिए बहुत जरूरी है
इन सूत्रों को लेकर बोर्ड की कक्षाओं में कई प्रश्न आते हैं जैसे सुमेलित करना ( Matching), सामान्य नाम लिखना आदि
इसके साथ-साथ रासायनिक अभिक्रिया को लिखने के लिए भी हमें सूत्र पता होना बहुत ज्यादा जरूरी है
तो चलिए देखते हैं कक्षा 10 विज्ञान के कुछ प्रमुख सूत्र
0 Comments