माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किए गए  विज्ञान विषय के  ब्लूप्रिंट के अनुसार 2024 में होने वाली परीक्षा में इस बार पेपर में शॉर्ट टाइप क्वेश्चंस लगभग 28 दिए जाएंगे।

 इसके साथ-साथ अन्य क्वेश्चन भी छोटे-छोटे भागों में बट कर आएंगे। इसीलिए स्टूडेंट के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वह छोटे-छोटे क्वेश्चन की तैयारी पूरी तरह से करके रखें 

हमने कोशिश की है कि कक्षा 10 के प्रत्येक पाठ के छोटे-छोटे क्वेश्चन आपको उपलब्ध करवायें जाए

 यहां आपको कक्षा 10 के पाठ 1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण ( chemical reactions and equation) के प्रमुख शॉर्ट क्वेश्चंस दिए जा रहे हैं।

 आप इन क्वेश्चंस को याद करके अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं

 1.यदि किसी अभिक्रिया के फल स्वरुप गैस का निकास हो रहा है तो वह कौन सा परिवर्तन है

Ans - रासायनिक परिवर्तन


2. किसी रासायनिक अभिक्रिया में उत्पादों को किस तरफ लिखा जाता है

Ans - दायीं तरफ


3. दो या दो से अधिक पदार्थ मिलकर नया पदार्थ बनाते हैं यह अभिक्रिया…………कहलाती है 

Ans - संयोजन अभिक्रिया


4. श्याम श्वेत फोटोग्राफी में काम आने वाली अभिक्रिया का समीकरण लिखिए

Ans - 2AgBr —-----> 2Ag + Br2


5. जब कैल्शियम कार्बोनेट को गर्म किया जाता है तो वह …………तथा ………गैस बनाता है 

Ans - कैल्शियम ऑक्साइड (CaO) व कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)


6. A+B —------> AB + उष्मा 

उपरोक्त अभिक्रिया संयोजन अभिक्रिया के अलावा कौन से अभिक्रिया है

Ans - ऊष्माक्षेपी


7.दो पदार्थ अभिक्रिया कर पोटेशियम नाइट्रेट तथा लेड आयोडाईड  का  पीला अवक्षेप बनाते हैं अभिकारक पदार्थों को पहचानिए

Ans - लेड नाइट्रेट [ Pb(NO3)2 ] 

 पोटेशियम आयोडाइड ( KI)


8.पानी का जमना …….. कहलाता है

Ans - हिमन


9. ठोस से सीधा गैस में परिवर्तन क्या कहलाता है

Ans - उर्ध्व पातन


10. लोहे पर जंग लगना किस प्रकार का परिवर्तन है 

Ans - रासायनिक परिवर्तन


11. जल के निर्माण का समीकरण लिखिए

 Ans - 2 H2+O2 —----> 2H2O


12. रासायनिक अभिक्रिया में अभी कारकों में उपस्थित तत्वों तथा उत्पादों में उपस्थित तत्वों का कुल द्रव्यमान सदैव………..रहता है

Ans - संरक्षित /बराबर/स्थिर


13 - अधिक अभिक्रियानील  तत्व कम अभिक्रियाशील तत्व को उसके लवण से ………कर देता है इस अभिक्रिया को विस्थापन अभिक्रिया कहते हैं

Ans - विस्थापित


14- श्वसन एक …………अभिक्रिया है

Ans - ऊष्माक्षेपी


15. खाद्य सामग्री में …………..पदार्थ मिलाकर उसे विकृतगंधित होने से बचाया जा सकता है

Ans - प्रति ऑक्सीकारक 


16. शाक सब्जियों का विघटित होकर कंपोस्ट बनना कौन सी अभिक्रिया की श्रेणी में आता है

Ans - ऊष्माक्षेपी


17. जब नाइट्रिक अम्ल और कैल्शियम हाइड्रोक्साइड की अभिक्रिया कराई जाती है तो …………तथा जल बनता है

Ans - कैल्शियम नाइट्रेट (Ca( NO3)2


18. चिप्स बनाने वाले चिप्स की थैली में से ऑक्सीजन को हटाकर उसमें ……………गैस भर देते हैं

Ans - नाइट्रोजन 


19. कोई अभिक्रिया वियोजन अभिक्रिया की श्रेणी में आती है तो यह अभिक्रिया ऊष्माक्षेपी है या ऊष्माशोषी

Ans - ऊष्माशोषी


20. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड के धुएं का रंग कैसा होता है

Ans - भूरा


21. किसी रासायनिक अभिक्रिया को संतुलित करने के लिए कौन सा नियम काम में लिया जाता है

Ans - द्रव्यमान संरक्षण का नियम


22. जब कार्बन डाइऑक्साइड और हाइड्रोजन गैस अभिक्रिया करते हैं तो …………बनता है 

Ans - मेथेनॉल ( CH3OH)


23. जब किसी रासायनिक अभिक्रिया के फल स्वरुप उपचयन अभिक्रिया तथा अपचयन अभिक्रिया साथ-साथ होती है तो उसे………………कहते हैं

Ans - रेडोक्स अभिक्रिया 


24. वह पदार्थ जो किसी अन्य पदार्थ की उपचयित होने  में सहायता करता है उसे…………कहते हैं

Ans - उपचायक


25. विकृत गंधिता से बचाने के लिए खाद्य सामग्री को ……………..बर्तनों में रखा जाता है

Ans - वायुरोधी


26. जब आयरन सल्फेट को गर्म किया जाता है तो वह फेरिक ऑक्साइड , ………. तथा सल्फर डाइऑक्साइड में टूट जाता है

Ans - सल्फर ट्राईइऑक्साइड (SO2)


27. प्रकाश वियोजन अभिक्रिया का एक उदाहरण लिखिए

Ans - 2AgCl —---------> 2Ag + Cl2

           या 2 AgBr —---------> 2Ag + Br


28. दो पदार्थ अभिक्रिया कर पोटेशियम नाइट्रेट तथा लेड आयोडाईड  का  पीला आवश्यक बनाते हैं अभी कारक पदार्थों को पहचानिए

Ans - लेड नाइट्रेट [ Pb(NO3)2

 पोटेशियम आयोडाइड ( KI)


29. वे पदार्थ जो रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेते है उन्हें …………कहते हैं

Ans - अभिकारक 


30. रासायनिक समीकरण लिखते समय अभी कारकों को किस तरफ लिखा जाता है

Ans - बायीं तरफ